सुंदरनगर चेशायर होम में समर्पण फाउंडेशन एवं जीवन अर्पण टीम के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण-video

0
498

जमशेदपुर / सुंदरनगर:जमशेदपुर सुंदरनगर चेशायर होम में समर्पण फाउंडेशन एवं जीवन अर्पण टीम के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें बिस्किट,अमूल पाउडर,चायपत्ती सफाई के लिए फिनाइल आदि सामग्री दिया गया वहीं इस मौके पर झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधान सभा के विधायक मंगल कालिंदी भी मौके पर मौजूद थे ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RIS-RB2xsQ0[/embedyt]

वहीं सचेतक सह विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि चेशायर होम में जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे है ,उसके लिए खाने के किये समान लाया गया है और हमलोग ने आज सिस्टर को समर्पित कर दिए,संस्था के तामाम सदस्य को में हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ, जो संस्था आगे बढ़े इसी तरह दबे कुचले के बीच काम करें,हम इस संस्था के साथ हनेसा खड़ा हूँ,आजादी के 74 वां वर्ष होने जा रही है जो रफ्तार से हमलोगों को आगे बढ़ना चाहिए था हमलोग आगे बढ़ नही पायें हैं कहीं न कहीं जाती धर्म उच्च नीच जब तक हमलोग हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई कंधे से कंधे मिलाकर नही चलेंगे तो विकास से वंचित रहना पड़ेगा।