Sat. Sep 14th, 2024

जन्माष्टमी के उत्सव से पहले वृंदावन का इस्कॉन मंदिर सील, पुजारी सहित 22 लोग कोरोना संक्रमित

temple virndavan

मथुरा :जन्माष्टमी के उत्सव से ठीक पहले वृंदावन के मशहूर इस्कॉन मंदिर में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मामले के सामने आने के बाद खलबली मच गई है और मंदिर को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित में पुजारी भी शामिल हैं। दरअसल दो दिन पहले भी यहां दो लोग संक्रमित मिले थे।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए 150 से ज्यादा लोगों के नमूने लिए थे। कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने बताया, ‘लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है और मंदिर को सील कर दिया गया है।

जन्माष्टमी मथुरा और ब्रज क्षेत्र में 12 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं नन्दगांव में एकदिन पूर्व इसका आयोजन किया जाएगा जहां पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का बचपन व्यतीत हुआ था। इस बार कोरोना का व्यापक असर जन्माष्टमी के उत्सव पर भी पड़ा है। इस त्योहार को इस बार सार्वजनिक रूप नहीं दिया गया है। वहीं, नन्दगांव में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही ‘खुशी के लड्डू’ बांटे जाने की परम्परा भी नहीं निभाई जाएगी।’

यूपी के डिप्टी सीएम ने कल की थी मथुरा में बैठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जन्माष्टमी और कोविड-19 की स्थिति को लेकर मथुरा में सोमवार को बैठक भी की थी। उन्होंने बाद में बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के मंदिरों में साज-सज्जा, परम्पराओं का निर्वहन, जन्माभिषेक आदि सभी कुछ होंगे लेकिन मंदिर में दर्शन का मौका नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार मंदिरों में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा वे केवल टीवी पर सीधा प्रसारण देखकर ही ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने बैठकों के बाद मीडिया से कहा, ‘मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान का जन्मोत्सव पारम्परिक तौर पर धूमधाम से मनाया जाता रहा है जिसकी देश ही नहीं, समूची दुनिया में चर्चा होती है। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते मंदिरों के प्रबंधकों एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर तय किया है कि सजावट एवं पूजन आदि तो पूर्ववत रहेगा परंतु दर्शनार्थियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।’

भारत में कोरोना की भयावह स्थिति

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 22 लाख पार हो चुके हैं। हालांकि, मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और यह आंकड़ा 53,601 रहा। देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे।

देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई।

मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी। देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है।

Related Post