घाटशिला जेल बैरक में एक पुलिसकर्मी ने दूसरे को कुल्हाड़ी से मार डाला, बचाव में जुटा दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
864
ghatsila jail

घाटशिलाः घाटशिला जेल बैरक में किसी बात को लेकर दो पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया और यह विवाद मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी के द्वारा दूसरे पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है। आरोपी पुलिसकर्मी को एसडीपीओ ने अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण फिलहाल तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है।

खबरों के अनुसार घाटशिला जेल बैरक में पदस्थापित मनीष कुमार और धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में आकर मनीष कुमार ने कुल्हाड़ी से धर्मेंद्र कुमार के ऊपर हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए उपेंद्र सिंह पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। जबकि धर्मेंद्र कुमार की मौत मौके वारदात पर हो गई। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र कुमार सिंह को अनुमंडलीय अस्‍पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिसकर्मी के शव को घाटशिला अनुमंडलीय अस्‍पताल के शीत गृह में रखा गया है।