Thu. Sep 19th, 2024

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई के बाद अपराधी भागे,एक पकड़ाया

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में अपराधियों की टोह में गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो अपराधी फरार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि ट्रेन की आवाज आ रही थी जिसके कारण स्पष्ट नहीं है कि गोली चली या नहीं। जबकि पुलिस ने कोको नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि आदित्यपुर पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराध कर्मी कादिम खान अपने साथियों के साथ बस्ती में पनाह लिए हुए है। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मुस्लिम बस्ती में छापामारी करने पहुंचे। इसी बीच अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने की खबर है।जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किए जाने की खबर है।
खबरों के अनुसार इस दौरान एक अपराधी बाल-बाल बच गया। जबकि कादिम खान ने कोको नामक व्यक्ति का हथियार छीन कर भागने में सफल रहा।बताया जा रहा है कि को को नहीं पुलिस पर फायरिंग की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पिछले शनिवार से ही आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में अपराधी गुटों में एक दूसरे पर धौंस जमाने का खेल ने हिंसक रूप ले लिया है।शनिवार को अपराधियों ने रमजान उर्फ चौधरी को गोली मारकर घायल कर दिया था।इस मामले में कदीम खान औरंगजेब, सद्दाम सहित कुल 10 नामजद आरोपी बनाए गए हैं।
दूसरी ओर घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की टोह में लगी हुई है।पुलिस घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में लगाई घेराबंदी

Related Post