जमशेदपुर:सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ गांव में आजतक विकास की किरणें नहीं पहुंच पाई, चुनाव आने पर गांव वालों को मिलता है तो सिर्फ आश्वासन, गांव में न बिजली है न आवास न शौचालय और न ही गांव तक पहुंचने का सड़क, गांव वाले जहरीले सांपों के आतंक से परेशान हैं ,राशन दुकान में ₹40 में मिलता है 1 लीटर केरोसिन तेल, गांव में मीडिया टीम पहुंचने से गांव वालों में एक आशा की किरण जगी है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dUXGCAsv5B8[/embedyt]
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत रसूनचोपा के सावनाडी गांव जहां 2016 में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत बिजली तो आई मगर ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद आज 4 साल बीत चुके हैं ,गांव में नहीं लगा ट्रांसफार्मर जिसके कारण 4 साल से गांव ढिबरी युग में रहने को विवश है, राशन दुकान से 1 लीटर केरोसिन तेल मिलने से बच्चों की पढ़ाई भी रात को नहीं हो पाती है, और न ही सारा रात ढिबरी जला सकते हैं, गांव में एक भी आदमी का पीएम आवास नहीं बन पाया, न शौचालय ही बन पाया है, गांव तक पहुंचने का सड़क इतना जर्जर है कि लोग नहीं पहुंच सकते हैं गांव के लोग आज भी प्राचीन युग में जीने को विवश है ऐसा लगता है मानो सरकार की योजनाएं इस गांव तक नहीं पहुंच पाई, मीडिया के गांव में पहुंचने पर गांव वालों में आशा जगी है कि अब कुछ हो पाएगा गांव वालों का कहना है कि पिछले 4 साल से गांव में बिजली नहीं है इस संबंध में कई बार विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को लिखित दिया गया मगर आज तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर बिजली बंद है मगर हर महीने आता है बिजली का बिल, ग्रामीण काफी परेशान है हजारों रुपया बकाया हो चुका है ग्रामीण कहते हैं कि हम लोग बिजली जलाए नहीं कहां से पैसा देंगे जहरीले सांपों का आतंक है उससे भी लोग परेशान हैं।