Thu. Sep 19th, 2024

राजनगर में राम भक्तों ने भूमि पूजन के वक्त भगवान राम के नाम पर लगाए 3 पौधे

सरायकेला/राजनगर:राम जन्मभूमि अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी ने भूमि पूजन कर पूरे हिंदुस्तान के 492 वर्ष की प्रतीक्षा को विराम देते हुए, एक इतिहास रचा है।और आज भुमि पूजन सम्पन्न हुआ।वहीं आज अयोध्या में भूमि पूजन के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में अपने अपने अंदाज में यह उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
वहीं देश मे फैली वैश्विक महामारी के मद्देनजर और लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए मुंह में माक्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजनगर बाजार के राम भक्तों ने आज अयोध्या में हो रहे भुमि पूजन के पल (12:30बजे) को एक ऐतिहासिक पल बनाने के लिए राजनगर के राम भक्तों ने ब्लॉक मैदान के समीप तीर्थ स्थल कहे जाने वाले दुर्गामंदिर और हनुमान मंदिर के समीप पवित्र स्थान पर एक बेल तथा दोअशोक के पौधे लगाकर इस पल को यादगार पल बनाने का प्रयास किया है।वहीं राम भक्तों ने ये तीनो पौधे राम के नाम पर वृक्षारोपण किया है।वृक्षारोपण भी उसी पल(12:30बजे) किया गया जब राम जन्मभूमि में भुमि पूजन किया गया।वहीं रामभक्तों ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है और हम सबको आज के दिन उत्सव के रूप में मनाने चाहिए।लेकिन देश आज एक बड़ी महामारी के संकट काल से गुजर रहा है।इसलिए आज की संध्या सभी अपने अपने घरों के आंगन में कम से कम एक दिया जला कर इस उत्सव को मनाये।

Related Post