Thu. Sep 12th, 2024

TMC विधायक समेत 11 लोग को घाटशिला प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन

घाटशिला:कोलकाता नार्थ बेलाघाटा (पश्चिम बंगाल) के टीएमसी विधायक परेश पाल को घाटशिला अनुमंडल प्रशासन ने चौदह दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया है। विधायक परेश पाल सोमवार की देर रात पश्चिम बंगाल से होकर घाटशिला प्रखंड के पांचपांडव स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम विधायक परेश पाल के पांचपांडव स्थित आवास पहुंच सभी को होम क्वारेंटाइन होने का निर्देश दिया।

विधायक के आवास के बाहर सर्विलांस टीम ने पोस्टर भी चिपकाया है। किसी को अंदर प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। साथ ही घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई है। विधायक समेत ग्यारह लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। मौके पर ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी पीएसआई सौरभ कुमार समेत कई मौजूद थे।

Related Post