Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

एनएच-75ई पर फिर हादसा: पिकअप वैन की टक्कर से युवक की मौत, एक किशोर घायल

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा-तांतनगर (एनएच-75ई) मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह सोसोहातू गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अमर पिंगुवा (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एनएच-75ई पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने तथा घायल किशोर के इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने होंगे ताकि रोज होने वाले हादसों पर रोक लग सके। अमर पिंगुवा की मौत से सोसोहातू गांव में शोक का माहौल है।

Related Post