Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

मालगाड़ी रोककर चावल चोरी करते चार गिरफ्तार, चक्रधरपुर में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेलवे ट्रैक पर तड़के एक बड़ी कार्रवाई में मनोहरपुर आरपीएफ ने मालगाड़ी से चावल चोरी करते चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल और गोईलकेरा स्टेशन के बीच की है, जहां शुक्रवार तड़के चोरों ने मालगाड़ी का प्रेशर ड्रॉप खोलकर ट्रेन रोक दी और अनाज की बोरी उतारनी शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर आरपीएफ प्रभारी आर.के. पांडे और एसआई जे.एन. मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। रात करीब 12 बजे जब टीम घटनास्थल पर पहुँची, तब चार लोग बोरी में चावल भरकर टाटा मैजिक गाड़ियों में लाद रहे थे। आरपीएफ ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से दो टाटा मैजिक सवारी वाहन तथा एक मालवाहक वाहन जब्त किया।

आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी चक्रधरपुर के रहने वाले हैं और सभी पेशे से टाटा मैजिक चालक हैं। छापामारी के दौरान कई अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। टीम ने घटनास्थल से तीन गाड़ियों में लदे चावल के साथ-साथ जमीन पर रखी बोरी समेत कुल 101 बोरा चावल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी बीसीएन बोकारो से गुजर रही थी, जिसे चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेशर ड्रॉप खोलकर रोका था। आरपीएफ का मानना है कि यह चोरी का संगठित गिरोह हो सकता है, जो लंबे समय से इस रूट पर सक्रिय है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आरपीएफ ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस चोरी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं तथा चोरी किया गया अनाज कहाँ बेचा जाना था।

रेल मंडल प्रशासन ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Post