Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

कदमा में नौकरानी लाखों के गहनों के साथ फरार, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र में एक नौकरानी द्वारा घर से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। यह घटना उलियान रोड स्थित एसआरआई कृष्ण कॉम्प्लेक्स में रहने वाली बबली गोराई के घर की है। बबली गोराई विधवा हैं और उनके पति मनोरंजन गोराई का निधन अनेकों वर्ष पूर्व हो चुका है।

बबली गोराई ने अपनी नौकरानी पर आरोप लगाया है कि उसने 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच घर में रखे कीमती आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गई। चोरी की जानकारी मिलने के बाद बबली गोराई ने तुरंत कदमा थाना में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस फरार नौकरानी की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी महिला कहीं और काम कर रही थी या पूर्व में भी ऐसी वारदातों में शामिल रही है।

Related Post