Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

सड़क हादसे में युवक की मौत: दोस्त से मिलने जा रहा था राजू मुंडा, इलाज के दौरान दम तोड़ा

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत गुरुवार को हो गई। हादसा तुरी के पास उस समय हुआ जब गुड़ाबांधा निवासी 32 वर्षीय राजू मुंडा बाइक से अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल राजू को पोटका अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया।

मृतक के मामा विमल मुंडा ने बताया कि राजू हाता स्थित किरण ट्रांसपोर्ट में काम करता था और हादसे के समय वह अपने मित्र से मिलने जा रहा था। गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, राजू विवाहित था और उसके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Related Post