जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा थाना के बेलटांड़ दुर्गा पूजा मैदान में गुरुवार सुबह एक नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नशे के अधिक सेवन से उसकी मौत हुई है।
घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब पटमदा पुलिस को सूचना मिली कि बेलटांड़ दुर्गा पूजा मैदान में एक किशोर का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पटमदा के बामनी टोला घोषडीह निवासी लगभग 14 वर्षीय आदिवासी किशोर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर बेलटांड़ बाजार में लावारिस हालत में घूमता रहता था और पिछले कुछ समय से नशे का आदी बन गया था।
उसके साथियों ने बताया कि बुधवार की शाम उसने बेलटांड़ बाजार की एक दुकान से तीन डेंड्राइट पाउच खरीदे थे, जिन्हें उसने नशे के तौर पर इस्तेमाल किया। बताया जाता है कि रात को वह भूखे पेट ही दुर्गा मंदिर के पास बने टेंट में सो गया। सुबह जब टेंट के एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी तो उसने पास में खड़े टेम्पो चालकों को जानकारी दी।
सूचना फैलते ही झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, ग्राम प्रधान बृंदावन दास सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पहचान की। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और साइकिल समेत अन्य सामान को जब्त किया।
पटमदा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

