Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन, साकची गुरुद्वारा में प्रधान निशान सिंह के साथ मुलाकात कर किया विचार विमर्श

जमशेदपुर: झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान सिख समाज द्वारा संचालित धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। रविवार देर शाम उन्होंने साकची गुरुद्वारा में प्रमुख सिख नेताओं से मुलाकात कर इन कार्यों की प्रगति और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की।

साकची गुरुद्वारा साहिब परिसर में प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव शमशेर सिंह सोनी, सुखविंदर सिंह निक्कू, जयमल सिंह, सुरजीत सिंह चीते, सतिंदर सिंह रोमी, श्याम सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण और दलजीत सिंह जैसे प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मथारू ने कहा कि सिख समाज राज्य के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा है और उनके प्रयासों को सरकारी स्तर पर हरसंभव समर्थन दिया जाएगा।

गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने इस अवसर पर ज्योति सिंह मथारू को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। बैठक के दौरान दोनों सिख प्रतिनिधियों के बीच गुरुद्वारा के विकास, समुदाय की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें सिख समुदाय की भावनाओं और आवश्यकताओं को मथारू ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रधान सरदार निशान सिंह ने उपाध्यक्ष मथारू के आश्वासन और सक्रिय सहयोग के लिए उनका आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार संवाद एवं सहयोग की आशा व्यक्त की।

Related Post