Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

*मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान गांदो में दुमका पुलिस की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन*

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देशानुसार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांदो गांव के हाई स्कूल मैदान में बुधवार को दुमका पुलिस की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना, आईपीएस प्रशिक्षु डॉ मोहमद सैयद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा मुहैया कराई गई| मौके पर लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया एवं साईबर अपराध से बचने के टिप्स दिए गए| शिविर में आमजनों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया| इसके अलावा शिविर में जनता व पुलिस के बीच दूरी को कम करने की बात कही गई| इस मौके पर डीटीओ जयप्रकाश करमाली ,सीओ अमर कुमार ,एसडीपीओ विजय कुमार महतो, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ,सब इंस्पेक्टर रविशंकर और नंदन सिंह मौजूद रहे ।

Related Post