जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ लुईस मरांडी ने मंगलवार को पलासी पंचायत अतर्गत तातलोई गर्म जल कुंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जामा में पदस्थापित बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर व प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे।
बीडीओ डॉ विवेक किशोर ने बताया कि विधायक के निर्देश पर तातलोई गर्म जल कुंड में 13 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक लगने वाले तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेला की तैयारियों को लेकर विधि व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, साफ सफाई एवं आने जाने की सुविधा के साथ साथ स्थानीय मुखिया एवं जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर विधि व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान विधायक डॉ लुइस मरांडी ने जनप्रतिनिधियों एवं बीडीओ से तातलोई मेला की विशेषता और मेले की तैयारी की जानकारी प्राप्त कर बीडीओ को यात्रियों की सुविधा बहाल करने तथा मेले में उत्तम प्रबंध करने का निर्देश दिया।
मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, विधायक का पीए मिट्ठू झा, पलासी पंचायत मुखिया शुकर मुनि मुर्मू, प्रेम यादव, अशोक यादव, जोशीलाल सोरेन, रंजीत यादव, प्रोमे हांसदा, पुलिस मुर्मू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।