Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

दुल्हन को लाने जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

गिरिडीह

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दुल्हन को लाने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव की मौत हो गई, जबकि अनिल मंडल, घनश्याम मंडल, और जागो मंडल घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और जितेंद्र साव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

घटना के संबंध में मृतक के जीजा गोविंद मंडल ने बताया कि द्वारपहरी निवासी घनश्याम मंडल के छोटे पुत्र की शादी द्वारपहरी में ही तय हुई थी। सोमवार को दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव तीन अन्य लोगों के साथ लड़की के घर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Related Post