Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

रथ यात्रा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,भगवान जगन्नाथ पहुंचे मौसी बाड़ी

चांडिल श्री साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी जूना अखाड़ा से रथ यात्रा पर सवार हो भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलराम के सहित गाजे बाजे के साथ पहुंचे मौसी बाड़ी ,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. फदलो गोडा काली मंदिर महंत सह अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती के सानिध्य में पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ ,बहन सुभद्रा भाई बलराम की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात उन्हे तीन अलग अलग रथों पर विराजमान किया गया.

 

मौके पर महा भंडारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया. उमस भरी गर्मी में भी आस्था श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही थी. भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे ईचागढ़ विधायक सविता महतो पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह , पूर्व जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक आदि ने ,पूजा अर्चना कर माथा टेका साथ ही, भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचकर क्षेत्र की सुख समृद्धि का आश्रीवाद मांगा . साथ ही पुराना विवेकानंद रोड स्थित परिसर में अरविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ उमस भरी गर्मी को देखते हुए रथ मेला देखने पहुंचे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के बीच लड्डू,गुड,चना ठंडा ,शरबत, पेयजल का वितरण किया. मौके पर देखा गया की मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों में पूर्व विधायक अरविंद सिंह की झलक देखने के लिए आतुर दिखे .साथ ही ग्रामीणों क्षेत्र कि विभिन्न सामस्याओ से अवगत कराया. रथ यात्रा चांडिल थाना, चौक बाजार, नामो पाड़ा, लेंगडीह, होते हुए देर शाम चांडिल स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर स्थित मौसी बाड़ी पहुंची. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के भक्तो ने खूब जयकारे लगाए . भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए दूर दराज क्षेत्र से ग्रामीण सड़क के दोनो छोर पर श्रद्धालु प्रभु जगन्नाथ के दर्शन पाने के लिए इंतजार कर रहे थे. चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार सस्त्रबलो के साथ गस्ती कर रहे थे. रथ यात्रा में महंत इंद्रानंद सरस्वती,आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, भाजपा नेता सह ईचागढ़ विधान सभा प्रभारी मधुसूदन गोराई, भाजपा नेत्री सारथी महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, ,भाजपा नेता बोनू सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती,आदि उपस्थित थे.

Related Post