इंडियन ऑयल द्वारा काशी ग्लोबल स्कूल में स्वच्छ भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
इंडियन ऑयल पटखोली,गोपालगंज के सौजन्य से काशी ग्लोबल स्कूल,महुई में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे काशी ग्लोबल स्कूल के उन्नीस छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इंडियन ऑयल ने बच्चों को चित्रकला हेतु दो विषय दिए-‘स्वच्छ भारत’ एवं ‘भ्रष्टाचार’।कक्षा छह,सात एवं आठ के छात्र छात्राओं ने इसमें काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया।प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने सपनों को अपनी चित्रकला में उकेरा।छोटे बच्चे भ्रष्टाचार एवं स्वच्छ भारत के बारे में क्या समझते हैं ये उनकी चित्रकला में पूरी तरह से स्पष्ट हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता की संचालक इंडियन ऑयल पटखोली की प्रतिनिधि पूजा वर्मा ,शेखर वर्मा,काशी ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल मिश्र के अलावा अमृत सिन्हा, सुधा नवीन,डेविड संगमा भी उपस्थित थे।