Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ डाक बंगला परिसर में जवाहर बाल के द्वारा प्रखंड स्तरीय जवाहर बाल पेंटिंग का किया गया आयोजन।

महुआडांड़ डाक बंगला परिसर में जवाहर बाल के द्वारा प्रखंड स्तरीय जवाहर बाल पेंटिंग का किया गया आयोजन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ स्थित जिला परिषद डाक बंगला में जवाहर बाल मंच के तत्वधान में जवाहर बाल मंच के प्रखंड अध्यक्ष चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया,सह जवाहर बाल मंच के प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो की अध्यक्षता में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संत मिखाईल उच्च विद्यालय साले, मध्य विद्यालय साले, एवं संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वालों को बाल मंच के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। वॉल पेंटिंग में प्रथम स्थान में आशिक का एक कप द्वितीय स्थान पर अनीता लाकड़ा एवं तृतीय स्थान पर नेहा खलखो का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जवाहर बाल मंच की प्रदेश चीफ कोऑर्डिनेटर तारिक अनवर मौजूद थे। कार्यक्रम में तारिक अनवर ने कहा इस तरह के पेंटिंग का आयोजन करने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। इस कार्यक्रम के तहत इतिहास की जानकारी देना है। आजकल बच्चे मोबाइल और वीडियो गेम में व्यस्त रहते हैं जिससे उन लोगों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। इस दिशा से बच्चों को मोड़ कर उनकी शारीरिक विकास से संबंधित जानकारी भी देना है। आजकल बच्चों को गलत राजनीति की जानकारी दी जा रही है। जिसके वजह से हमारी गंगा जमुनी तहजीब को नुकसान हो रहा है। अगर बच्चे से ही प्रारंभ से ही इतिहास की जानकारी हो तो हमारा यह गंगा जमुना तहजीब हमेशा के लिए कायम रहेगा। जिसके बाद उपस्थित कांग्रेसियों के समक्ष संगठन को मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया कि संगठन को मजबूती किस तरह से प्रदान की जाए। जिसे लेकर कई वक्ताओं के द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर अपनी अपनी बातें रखी गई। मौके पर जवाहर बाल मंच के जिला कोऑर्डिनेटर लाडले खान, मोहम्मद डॉट कॉम किस प्रखंड अध्यक्ष खलखो सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान जवाहर बाल मंच दारू के उमाशंकर राम समाज सेवा रुलाओ राम जिला उपाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, महुआडांड़ से विश्वनाथ प्रसाद उदय सिंह परवेज आलम हबीब उल्लाह खान समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Post