Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

सतनदिया नदी में मिला युवक का शव, तेज धार में बहने से मौत का अंदेशा 

सतनदिया नदी में मिला युवक का शव, तेज धार में बहने से मौत का अंदेशा

 

मृतक अविनाश नेतरहाट में जैप कैम्प के सीआईटी में कार्यरत था

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

गारू

 

छिपादोहर थाना क्षेत्र के सातनदिया नदी से बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। तेज धार में बहने से युवक की मौत होने की आशंका जताई गई है।

मृतक की पहचान अविनाश शंकर उर्फ अनूप कुमार के पिता स्वर्गीय लाल बिहारी महतो पलामू पड़वा थाना छेछवरी गांव के रुप में की गई है।

जानकारी के अनुसार अविनाश सोमवार को छुट्टी लेकर वापस गांव जा रहा था। इसी बीच गारू और हरातू के बीच से लापता बताया जा रहा था। परिजनों को काफी खोजबीन के बाद बुधवार को नदी से अविनाश का शव मिला।

परिजनों को शव मिलते ही पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी अंजनी अंजन घटना स्थल के लिए रवाना होने की सूचना है।

मौके पर मृतक के भाई जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू, चचेरा भाई अजित महतो पहुँचे। मृतक अविनाश के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Related Post