Wed. Sep 11th, 2024

लातेहार विधायक पहुंचे चंदवा ब्लॉक सरकार के एक हजार दिन होने पर विकास कार्य की समीक्षा किया । हमारी सरकार विकास कार्य मे कृतिमान स्थापित किया है। वैद्यनाथ राम

लातेहार विधायक पहुंचे चंदवा ब्लॉक सरकार के एक हजार दिन होने पर विकास कार्य की समीक्षा किया

*हमारी सरकार विकास कार्य मे कृतिमान स्थापित किया है वैद्यनाथ राम*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने चंदवा के प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर विकास कार्य की समीक्षा किया और आंगनबाड़ी सेविका से भी मिला वही आने वाले दिनों में चंदवा प्रखंड के अंदर जो विकास कार्य करना है उसको लेकर भी प्रखंड कार्यालय में बैठकर बीडीओ और कई पदाधिकारी के साथ बैठक कर विकास कार्य में तेजी लाने के लिए बात कही है वही चंदवा प्रखंड के अंदर सीओ विजय कुमार को कहा कि चंद्रमा के अंदर जीएम लैंड 20 एकड़ का व्यवस्था करें खेल स्टेडियम हमारी सरकार राज्य के हर प्रखंड में बनाने जा रही है। श्री राम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार अढ़ाई सालों में कई कीर्तिमान कार किए हैं जिसको लेकर मैं अपनी जनता के बीच आया हूं और आगे भी मैं कह रहा हूं कि हमारी सरकार कई ऐसे कार्य करेंगे जो झारखंड बनने के बाद अभी तक नहीं हुआ है वहीं लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम को ग्रामीण जनता और कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या से भी अवगत कराने का काम किया श्री राम ने सबों को कहा कि हम धीरे-धीरे सब काम करेगें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान जेएमएम नेता शुभम कुमार गिरी इजहार खान चौधरी समेत कई लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Post