महुआडांड़ स्थित लक्की कोचिंग सेंटर में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ स्थित लक्की कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसकी जानकारी देते हुए लकी कोचिंग सेंटर के संचालक शहादत उर्फ लक्की अली ने बताया कि जब कार्यक्रम 5 सितंबर शिक्षक दिवस को ही होना था लेकिन उस दिन सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है और स्कूल से संबंधित छात्र-छात्राएं कोचिंग सेंटर पढ़ने आते हैं शिक्षक दिवस को लेकर 18 सितंबर को कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर उपस्थित मुख्य अतिथि जन सेवा समिति के सचिव सह पत्रकार शहजाद आलम एवं जन सेवा समिति के अध्यक्ष सह संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर खुर्शीद आलम के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद कोचिंग सेंटर की छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मनवा लागे, राधा तेरी चुनरी, ओ जीजी, याद पिया की आने लगी, चिकनी चमेली, समेत हिंदी नागपुरी, रीमिक्स असमी गानों में छात्र छात्राओं ने मन को मोह लिया। जिसके बाद लकी कोचिंग सेंटर के संचालक शहादत उर्फ लकी अली के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों के समक्ष मुख्य अतिथि शहजाद आलम के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली की जीवनी पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा अलख जगाया गया 40 वर्ष तक वे शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे। राष्ट्रपति पद पर भी सुशोभित हुए और इसी के उपलक्ष में इनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं को हौसला अफजाई किया साथ ही लक्की कोचिंग सेंटर के संचालक प्रिंसिपल शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रम करने को लेकर बधाई दी। वहीं विशिष्ट अतिथि खुर्शीद आलम के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर की जानकारी देते हुए अभिभावक एवं शिक्षकों को बताया कि हम अपने बच्चों को 10 हजार 20 हजार का मोबाइल देते हैं जिससे बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर अभिभावक गण मोबाइल के स्थान पर एक लैपटॉप डेस्कटॉप या कंप्यूटर अपने घर में बच्चों को मुहैया कराएं तो बच्चे इससे और भी ज्यादा सीख सकते हैं सभी क्षेत्रों में इस दौर में कंप्यूटर का बहुत ही महत्व है इसलिए सभी से मेरी रिक्वेस्ट है कि बच्चों को घरों में लैपटॉप डेस्कटॉप या कंप्यूटर उपलब्ध कराएं। वही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन कोचिंग सेंटर के अमृति एवं रुचिका के द्वारा किया गया। कोचिंग सेंटर की ओर से पुनम मैंम साहिना मैंम, आरपीएस स्कूल के शिक्षक सुजीत कुमार, व अन्य स्कूल के शिक्षक इरशाद अहमद सोहेल खान अनवर अंसारी कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल शोएब अख्तर सहयोगी शिक्षक जाहिद अंसारी शिक्षिका अंजुम परवीन उजाला परवीन, को भी सम्मानित किया गया। मौके पर कोचिंग सेंटर के महक, खुशी, अल्ताफ, हिमांशु, प्रज्ञा, रचित, इरम, सिमरन, प्रिया समेत अन्य छात्र-छात्राएं अभिभावक गण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।