Sat. Jul 27th, 2024

खेती बचाओ उलगुलान मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक जानमडिह संसद भवन में संपन्न हुई

पोटका प्रखंड के बेगनाडीह में टाटा स्टील की प्रस्तावित एकीकृत जमशेदपुर नगरीय ठोस अपशिष्ट(कचरा) प्रबंधन सुविधा प्लांट के विरोध में खेती बचाओ उलगुलान मंच की एक महत्त्वपूर्ण बैठक जानमडीह संसद भवन में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता सुभाष सरदार ने किया।इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कचरा प्लांट की स्थापना हेतु आगामी 25 सितंबर को आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक हथियारों के साथ जोरदार विरोध किया जाएगा।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि कचरा प्लांट के लगने से क्षेत्र का स्वच्छ वातावरण प्रदूषित हो जाएगा जिससे कई तरह बीमारियाँ फैलेगी इसलिए किसी भी कीमत पर यहाँ कचरा प्लांट लगने नही दिया जाएगा।इसके विरोध में बेगनाडीह गांव के आस पास गाँव में आगामी 22 सितंबर से जन जागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार सरदार,गणेश सरदार,सपन मित्रा,कार्तिक सरदार,मृत्युंजय मंडल,रासबिहारी मंडल,अपूर्व मंडल,सनत खंडवाल,मनोज सरदार,नसित खंडवाल,हीरो सिंह सरदार,गुलाम सिंह सरदार,दिनेश सरदार,राजेश बेहरा,प्रभात मंडल,रूपेन चंद्र मंडल,तपन बागति,जगदीश गौंड,युधिष्ठिर गोप,अचिन गोप,सदानंद साहु,विशाल खंडवाल,प्रकाश सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Post