आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के संरक्षक अनवर अली ने नागा चौक में लोगों के बीच मिठाइयां वितरण की

झारखंड में बहुप्रतीक्षित स्थानीय नीति के तहत झारखंड सरकार की कैबिनेट में ओबीसी को 27% आरक्षण के साथ आदिवासी और मूलनिवासी की स्थानीय नीति,के तहत 1932 तथा अंतिम सर्वे के खतियान के आधार पर झारखंड सरकार ने अपने कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी l जिसको लेकर खुशी का इजहार करते हुए आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के संरक्षक अनवर अली ने झारखंड सरकार को ढेर सारी बधाइयां दी और उन्होंने गोंगाढ़ी पंचायत के नागा चौक पर बहु संख्या में उपस्थित आदिवासी और मूल वासियों के बीच, मिठाइयों का वितरण किया साथ में उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के बीच अपनी खुशी का इजहार भी किया , और उन्होंने कहा की झारखंड राज्य की स्थापना मूल रूप से इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु झारखंड के आंदोलनकारियों ने झारखंड के आदिवासी और मूल निवासियों के उत्थान हेतु आंदोलन कर झारखंड की स्थापना की थी l जिसका सपना आज पूर्ण हुआ जो समस्त झारखंड निवासियों के लिए काफी गौरव का पल है l इस मौके पर उनके अलावा गंगाडी पंचायत के मुखिया कार्तिक मुर्मू गिड्डू सोरेन कल्पना सोरेन और स्थानीय गांव के सैकड़ों आदिवासी और मूलवासी के लोग उपस्थित थे l