डॉक्टर अभिषेक के समाज सेवा की दिशा में बढ़ते कदम
अध्यात्म, समाज सुधारक के रूप में बनाई अपनी अलग पहचान
लातेहार: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मीनाक्षी नेत्रालय के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वे हाल के दिनों में लातेहार जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भ्रमण कर स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं। साथ ही वे निर्धन व गरीब लोगों को जीवन जीने के तौर-तरीकों को भी बता रहे हैं डॉक्टर अभिषेक पिछड़े इलाकों में घूम घूम कर लोगों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। वैसे लोग जो अवसाद ग्रस्त होकर समाज से भाग रहे हैं ।वैसे लोगों को अध्यात्म की बातें बता कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। डॉक्टर अभिषेक का मानना है कि इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अच्छे कार्यों को छोड़ दें या कुछ बेहतर करने के लिए प्रयासरत ना करें। डॉ अभिषेक ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में पहल करते हुए लातेहार जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल मैच का भी आयोजन कराया है । साथ ही अच्छे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित भी किया है। इधर उन्होंने सन्मार्ग को दूरभाष पर बताया कि इंसानों की परेशानियों का मूल वजह संसाधनों के पीछे भागना है आप सीमित संसाधन में भी खुश रह सकते हैं। आप प्रकृति के नजदीक रहें। आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहें आप किसी और की चीजों को देखकर परेशान ना रहें हां आप इतना मेहनत करें कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लें इसी में आपकी खुशी है।