*फुटबॉल मैच में प्रथम स्थान तेजस्विनी क्लब लोहरगाड़ा एवं द्वितीय स्थान पे तेजस्विनी क्लब सामोधटोला बना विजेता*
गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड अंतर्गत तेजस्विनी परियोजना के द्वारा सभी तेजस्विनी क्लब के साथ अमृत महोत्सव के उप लक्ष में स्पॉट्स कार्यकम का आयोजन दलदलीया खेल मैदान में किया गया इस कार्यकम में मुख्यातिथि के तोर पर जॉन-2 ऑफिस लोहादागा से श्री राजेंदर शर्मा तेजस्विनी जिला कार्यालय से ट्रेनिंग स्पेस्लिस्ट श्री मिथलेश शर्मा के द्वारा कार्यकर्म की शुरुआत फीता काटकर किया गया कार्यकम में उपस्थित सभी किशोरियों व युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा इस तरह के कार्यकम तेजस्विनी क्लब स्तर और ब्लाक स्तर पर होता है
तो किशोरियों व युवतियों के अन्दर छुपे प्रतिभाओं का निखार होती है साथ ही साथ सर्वांगीन विकास में मदद मिलती है खेल क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रखंड समन्वयक जियाउल हक ने कार्यक्रम शेड्यूल को बताते हुए पहला खेल तेजस्विनी क्लब डोमाखाड़ और तेजस्विनी क्लब कारवाई दुसरे टीम तेजस्विनी क्लब द्लदालिया एवं तेजस्विनी क्लब मारोमार इस तरह से कुल 08 टीम को खेलने के बाद प्रथम स्थान तेजस्विनी क्लब लोहरगाड़ा 2-0 से पराजित किया दुसरे मुकाबले में तेजस्विनी क्लब सामोधटोला ने 1-0 से तेजस्विनी क्लब डोमाखाड़ को पराजित किया एवं तृतीय स्थान तेजस्विनी क्लब डोमाखाड़ इसके बाद 100 मीटर दोड़ नुकड़नाटक , सांकृति कार्यकम, भाषण प्रतियोगिता के बाद सभी AGYW को पुरुस्कार का वितरण किया गया अंत में उपस्थित सभी किसोरियो शिवमंगल कुमार एवं युवा उप्रेरको का अहम् भूमिका रहा