Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

बारीगोड़ा में खुला डेंटल एवं फिजियोथैरेपी केंद्र लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा

जमशेदपुर (बारीगोड़ा) भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने रविवार को जेपीकेएस ओरो डेंटल केयर एवं फिजियोथेरेपी केंद्र का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया , दंत चिकित्सक सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला सचिव डॉ सुजीत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ अपने तीसरे ब्रांच मैं सेवाएं देंगे , मौके पर कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया क्लीनिक में मंगवाई गई उच्च तकनीक वाली डेंटल मशीनों से अब मरीजों का दांत निकालना , दातों की सफाई , रूट कैनाल ट्रीटमेंट , मसूड़े की सर्जरी , टूटे जबड़े का इलाज , फिक्स दांत लगाना , फिक्स क्लिप के द्वारा दांतो को सीधा करना , दंत प्रत्यारोपण , लेजर सर्जरी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट , डेंटल एक्सरे , मुंह दांत जबड़े से संबंधित सभी तरह के इलाज की सुविधा दी जा रही है , बारीगोड़ा में खुला डेंटल एवं फिजियोथैरेपी केंद्र लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा । मौके पर भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी, जिला परिषद कुसुम पूर्ती , डॉ संजय गिरी , डॉ नीतीश कुमार , डॉ दिलीप कुमार , चिंटू सिंह राजपूत , मौसमी दास , पूनम रेडी , कांता देवी , अमन राज, सुनीता साह, पहाड़ सिंह, रवि सिंह , राजू सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Post