Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

मुखिया पद के 39 महिला और 39 पुरुष प्रत्याशी है मैदान में मुखिया प्रत्याशी अरविन्द भगत और नरेश लोहरा आमने सामने

मुखिया पद के 39 महिला और 39 पुरुष प्रत्याशी है मैदान में

 

मुखिया प्रत्याशी अरविन्द भगत और नरेश लोहरा आमने सामने

 

कौशर अली

बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखण्ड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मैं होने वाले मतदान को लेकर बालूमाथ में मुखिया पद के लिए कुल 78 प्रत्याशी मैदान में है कुल जिसमें 39 महिला और 39 पुरुष है

जिसमें बालूमाथ पंचायत से दो उम्मीदवार है जिसमे अरविंद भगत और नरेश लोहरा आमने सामने रहेंगे । बालूमाथ से मुखिया पद के से लिए चार ने नामांकन किया था जिसमे एक का नामांकन सुशीला देवी ( पूर्व मुखिया) का नामंकन रद्द हो गया । तो दुसरे महिला प्रत्याशी विमला देवी ने अपने पति के पक्ष मे नाम वापस ले लिया । जबकि बालू पंचायत से आठ उम्मीदवार हैं जिनमें संध्या देवी, कर्मदेव भगत, बाबूलाल भगत, रामकुमार उरांव, जगेश्वर उरांव, जुगेश गंझु राजू गंझू, सतेंद्र उरांव रजवार पंचायत से तीन उम्मीदवार कांति उरांव, कुंती देवी, उर्मिला उरांव मासियातु पंचायत से सात उम्मीदवार अंजली देवी, मंजू देवी, नीरो देवी, चांदनी देवी, गीतांजलि बाखला, सांजो देवी और सुषमा कुमारी झाबर पंचायत से तीन उम्मीदवार जीरामनी देवी, अमुन्ति देवी, शीलो देवी वही दो प्रत्यशियों ने नामंकन वापस लिया जिसमे पुष्पा कुमारी, कलावती देवी शामिल है। धाधु पंचायत से सात उम्मीदवार संध्या कुमारी, सुमन उरांव सरिता देवी कुमारी भगवती, सविता कुमारी, सुशीला देवी, विनीता कुमारी बसिया पंचायत से छः सुरेश कुमार उरांव, सुमन उरांव, विमला देवी, गंदू उरांव, सोमनाथ उरांव, रामकुमार उरांव वही एक प्रत्याशी दिनेश उरांव ने

वही नामांकन वापस लिया भारंगलोइया पंचायत से सात उमीदवार शुक्रमणि देवी, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, सरोज देवी पार्वती भगत, सोनामणि कुमारी मुरपा पंचायत से चार उम्मीदवार मनोज भगत, अजय टाना भगत, खेमलाल नायक, धनंजय गंझु शेरेगड़ा पंचायत से तीन उम्मीदवार नीलिमा तिर्की, किरण देवी, उर्मिला देवी गनेशपुर पंचायत से सात उम्मीदवार राजेश उरांव, शनिचर उरांव, प्रकाश उरांव, दुर्गा उरांव, रविन्द्र उरांव, विनोद गंझू, परमेश्वर उरांव भगिया पंचायत से चार उम्मीदवार रोहनी देवी, नीरा देवी, नीलमनी देवी, मोनिका देवी वही सबसे अधिक चेताग पंचायत से 17 उम्मीदवार मैदान में है जिसमे रामदयाल उरांव, नारायन उरांव, राजू उरांव,शिवसहाय उरांव, नरेश उरांव, सुरेश गंझु, नागदेव उरांव, किशोर उरांव, महेंद्र टोप्पो, प्रभात कुमार मिंज, शंकर उरांव, सुनील उरांव, सुरेंद्र गंझू, किरण उरांव, सिकंदर उरांव, सुनीता देवी, देवंती देवी के नाम शामिल है।

वही चार प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया जिनमें वीरेंद्र उरांव, बहादुर उरांव, अनिता कुमारी, विमला लकड़ा के नाम शामिल है । वही शनिवार को सभी 78 प्रत्याशियों की एक बैठक बालूमाथ अंचला अधिकारी वह निवार्ची पदाधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता में हुई इस दौरान प्रत्याशियों को आय और व्यय की जानकारी दी गई। कि वह सरकारी नियमों के अनुसार चुनाव में कितना पैसा खर्च कर सकते है ।

Related Post