*बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम और सादगी के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाई गई जहां प्रखंड के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के साथ राजद के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र राम समेत अन्य लोगों के द्वारा बस स्टैंड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जाकर अपने समर्थकों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का काम किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान उनके समर्थकों ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया । विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब के जीवन में त्याग और बलिदान के बदौलत आज भारत देश में हर एक नागरिक को बराबरी का अधिकार मिला है चाहे वह किसी जात समुदाय या लिंग से संबंध रखते हो । वही इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भी जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के संयोजक कुमार नवनीत और प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के साथ साथ नगर इकाई के पदाधिकारी ने शिरकत की जहाँ माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद महिला समाजसेवी सन्तोसी शेखर के द्वारा विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई कमेटी को भारतीय संविधान की पुस्तक भेंट करने का काम किया गया वही कार्यक्रम को लेकर सन्तोसी शेखर ने कहा कि बाबा साहब के संविधान और उनके योगदान के बदौलत आज समाज में नारी शक्ति को उनका अहम स्थान मिला है जिसके बदौलत व समाज ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर खुद को बेहतर साबित कर रही हैं । इस विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद नगर मंत्री अतुल कुमार सिंह सागर कुमार समेत कई अन्य सदस्य मौजूद । दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी के द्वारा भी बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई जहाँ सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद , मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह महामंत्री मनोज प्रसाद किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव प्रवीण कुमार पारस जायसवाल समेत अन्य नेताओं के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया । उधर आंबेडकर विचार मंच के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम को लेकर पूरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत शोभायात्रा से की गई यह शोभायात्रा रैन बसेरा परिसर से निकाली गई जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त हुई जांच कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों ने बारी-बारी से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का काम किया जिसके बाद पुराने ब्लॉक परिसर में जयंती कार्यक्रम को लेकर भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ रेन बसेरा परिसर में अंबेडकर जयंती को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । अंबेडकर विचार मंच की ओर से रविंद्र राम , बिरजू राम , श्री राम ,दीपक कुमार बादशाह , वीरेंद्र राम , समेत काफी संख्या में लोगों ने अपना अहम योगदान निभाया।