Fri. Nov 8th, 2024

गारू रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद नें किये झंडोतोलन

*गारू रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद नें किये झंडोतोलन*

 

*गारू, संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लातेहार जिले के एकमात्र रेफरल अस्पताल गारू में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद नें झंडोतोलन किए। कुछ ही महीने प्रभारी के रूप में कार्यकाल की काफी सराहना किया जा रहा है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेफरल अस्पताल गारू में कार्यरत कर्मी की कार्य से प्रभावित होकर कर्मियों को प्रसास्ती पत्र प्रदान किए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गारू प्रखंड में जो कर्मी कोरोना काल मे उत्क्रिस्ट कार्य किया है उन्हें ये समान दिया जा रहा है ।

संतोष कुमार एमपीडब्लू स्वास्थ्य उपकेंद्र बारेसांढ़,सुशिला तिर्की एएनएम, सुनीता मिंज जीएनएम,नीतू कुमारी सीएचओ, मलेश्वर उरांव सफाई कर्मचारी, कविता देवी सफाई कर्मचारी, नीलम जोती कुजूर लैब टेक्नीशियन को भी सम्मानित किए। गारू प्रखंड में पहली बार रक्तदान शिविर का सफल आयोजन भी इसी सप्ताह संपन्न हुआ, जिसमें 37 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस सफल रक्तदान शिविर में एमपीडब्लू संतोष कुमार की कार्य को खुद प्रभारी चिकित्सक नें भी सराहना किए।

.

Related Post