Fri. Nov 8th, 2024

वित्त मंत्री का बयान संवेदनहीन . लाल गुडडू नाथ शाहदेव.

वित्त मंत्री का बयान संवेदनहीन . लाल गुडडू नाथ शाहदेव.

************************

आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह लातेहार जिला प्रभारी लाल गुडडू नाथ शाहदेव ने वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के उस बयान की आलोचना करते हुए उसे संवेदनहीन बयान कहा है ,जिसमें डॉक्टर उरांव ने कहा है कि ट्रैक्टर हल जोतने के लिए होते हैं बालू उठाव के लिए नहीं. इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लाल गुडडू नाथ शाहदेव ने कहा कि अगर बालू की धुलाई ट्रैक्टर से नहीं होगा तो डॉक्टर उरांव को बताना चाहिए कि बालू की धुलाई किस वाहन से की जाएगी . उन्हें यह भी बताना चाहिए कि झारखंड सरकार ने निजी मकान बनाने या सरकारी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए बालू की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए झारखंड किस प्रकार की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के वित्त मंत्री का संवेदनहीन बयान से झारखंड के विकास और झारखंड सरकार की मानसिकता को समझा जा सकता है.

Related Post