*हेरहँज-बारियातु पथ निर्माण के लिए पूर्व विधायक प्रकाश राम ने किया पहल।*
*लातेहार/बालूमाथ:- लातेहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह लोकप्रिय नेता प्रकाश राम ने पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिलकर हेरहंज से बारियातू (भाया-करनदाग, कसमार, लाटू, फुलसू) पथ निर्माण को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराने की मांग की है। उन्होंने लगभग 23.50 किलोमीटर पथ निर्माण से लातेहार जिला मुख्यालय व NH-99 व NH-75 को जुड़ने के साथ बड़ी आबादी व कई पंचायत के साथ-साथ दर्जनों गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाने वाला बताया। अपने पूर्व के विधायक कार्यकाल में ही उक्त पथ का डीपीआर विभाग द्वारा तैयार कराने की बात से भी विभागीय सचिव को अवगत कराया। वर्तमान में यह आरईओ का पथ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव से पत्राचार किया जा चुका है। जिसके पश्चात विभाग के द्वारा डीपीआर तैयार कराया गया है। श्री राम ने ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में हस्तांत्रित कर कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया।*