मनरेगा योजना के अंतर्गत दुरुप पंचायत में 2 एकड़ में लगाया गया था आम का पौधा, बर्फबारी में सभी पौधे मरे।
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दुरुप पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत 2021-22 में तौहीद अंसारी ग्राम दुरूप के द्वारा 1 एकड़ में 112 पीस आम के पौधे लगाए गए थे वही दुरुप ग्राम के ही हसीब उल्लाह अंसारी के द्वारा भी मनरेगा योजना के अंतर्गत अपने 1 एकड़ की भूमि पर 112 आम के पौधे लगाए गए थे। जहां आम का पेड़ लगा हुआ है सभी 2 एकड़ भूमि को दोनो लाभुकों के द्वारा बांस की टटरी बनाकर घेरा भी गया है ताकि पशुओं के द्वारा इसे नुकसान ना पहुंचाया जा सके। इसकी देखरेख तथा पटवन का कार्य लाभुकों के द्वारा किया जा रहा था। लेकिन ओलावृष्टि के कारण दोनों लाभुकों के द्वारा जो 112 112 करके एक-एक एकड़ में आम के पौधे लगाए गए थे सभी पौधे सुख कर मर गए हैं। लाभुकों का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत जो हम लोगों को पौधा मिला था तो हम लोग बहुत खुश थे की देखरेख कर इसे बड़ा करेंगे और इससे आएगी की प्राप्ति होगी और हमारा जमीन की हरा भरा रहेगा। लेकिन ओलावृष्टि के कारण सभी पौधे मर गए हैं। हम लोगों का इस बात का बहुत दुख है।