कोरोना पर जीत का ऐसा जज्बा
*सेल्यूट है सर आपको——*
**गारू संवाददाता उमेश यादव की कलम से**
लातेहार। जिला अधिकारी के पद पर काम करना किसी भी अधिकारी के लिए सम्मान की बात होती है। परंतु *कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जिनके कारण जिला अधिकारी का पद गौरवान्वित हो जाता है। लातेहार उपायुक्त इमरान ऐसे ही अधिकारियों में से एक हैं*। विकास के मामले में लातेहार जिले को ऊंचाई की ओर ले जाने वाले उपायुक्त अबु इमरान अब लोगों के जीवन बचाने के लिए भी जी जान से लगे हुए हैं। आम लोगों को सुरक्षित रखने का ऐसा जुनून शायद ही किसी ने देखा होगा।
लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उपायुक्त इन दिनों जिले के गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। *इस दौरान जहां भूख लगी वही बैठकर खाना खाए और फिर अपने मिशन पर निकल जा रहे हैं*।
कहने के लिए तो लातेहार जिले के कई ऐसे गांव हैं जिन्हें उग्रवादियों का गढ़ समझा जाता है। परंतु उपायुक्त बिना किसी झिझक के ऐसे गांव में भी पहुंच जा रहे हैं और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। गुरुवार को डीसी गणेशपुर पंचायत के मनातू, गणेशपुर, घासीटोला, अलखडीहा, चिपरु, मुकुंदपुर समेत अन्य गांव पहुंच कर लोगों से मिले। उक्त सभी गांव जिले के उन सुदूरवर्ती गांव में शामिल हैं जहां शायद ही कोई अधिकारी जाते होंगे।
*उपायुक्त के इस प्रयास का लातेहार जिले के लोग खुले दिल से प्रशंसा भी कर रहे हैं*। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अधिकारी उपायुक्त अबु इमरान की तरह आम लोगों के लिए काम करें तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड राज्य के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा।