Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने अतिनक्श प्रभावित गांव गणेशपुर पहुंचकर वैक्सीनेशन का लिया जायजा वहीं विकास कार्य की गती को तेज करने के लिए बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को कई तरह दिए निर्देश ।

बेतला,बरवाडीह, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने अतिनक्श प्रभावित गांव गणेशपुर पहुंचकर वैक्सीनेशन का लिया जायजा वहीं विकास कार्य की गती को तेज करने के लिए बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को कई तरह दिए निर्देश ।

बरवाडीह प्रखंड के अतिनक्श प्रभावित क्षेत्र गणेशपुर में उपायुक्त अबु इमरान पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लेते हुए बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को निर्देश देते हुए कहा की गणेशपुर पंचायत में विकास का काम को तेजी लाएं और टीककाकरण पर जोर दे हर ग्रामीण टीकाकारण का लाभ उठाएं नहीं तो टीकाकरण के लिए मुख्यालय जाना पड़ेगा इसलिए अपने अपने गांव में ही टीका लगवा लें ग्रामीण । वहीं जरूरत मंद लोगो को उपायुक्त ने कम्बल वितरण किया ।मौके पर बीपीओ आलम अंसारी ,अनुज श्रवण बनवारी सिंह मुकेश कुमार अजय कुमार रहे उपस्थित ।

डीसी अबु इमरान कम्बल वितरण करते बुजूर्ग ।

Related Post