बेतला ,बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कुटमू मोड़ पर मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को चेतावनी देते हुए मास्क लगाने के लिए किया अपील ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के कुटमू मोड़ पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कोरोना वायरस को बढ़ते देखकर जिला प्रशासन के आदेश पर बरवाडीह प्रखंड के हर चौक पर मास्क चेकिंग लगाकर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन बस इन सभी वाहन पर सवार लोगों को मास्क लगाने के लिए बोला गया साथ ही कहा गया की मास्क नहीं लगाए लोगों को बस में सवार नहीं होने दे बस मालिक नहीं तो अगले बार से चालान काट दिया जाएगा ।