सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जीएसटी कॉउन्सिल द्वारा कपडा पर 1 जनवरी 2022 से 12 % जीएसटी लगाने के निर्णय को वापिस लेने के फैसले का स्वागत किया है। सिंहभूम चैंबर ने इस विषय पर माननीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा था तथा विभिन्न स्तरों पर कपड़ा एवं जूता व्यापारियों की चिंता से सरकार को अवगत कराया था! अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने कहा की इस निर्णय से व्यापारियों को राहत मिलेगी ! चैंबर महासचिव श्री मानव केडिया ने बताया की चैंबर ने माननीय मंत्री महोदया से GSTR 9 एवं 9 C रीटर्न भरने की आखरी तारीख बढ़ाने का भी आग्रह किया था जिसे भी स्वीकार कर लिया गया है! चैंबर के उपाध्यक्ष (टैक्स एवं फाइनेंस) श्री दिलीप गोल्छा ने कहा की कपडे की तरह फुटवियर पर भी जीएसटी दर बढ़ाने के निर्णय को स्थगित करना भी आवशयक है तथा सरकार को इस बाबत भी तुरंत निर्णय करना चाहिए! चैंबर के सचिव (टैक्स एवं फाइनेंस) श्री पियूष कुमार चौधरी ने आशा व्यक्त की कि सरकार इसी तरह व्यापार एवं समाज हित में चैंबर तथा अन्य व्यवसायिक संगठनो के सुझावों को गंभीरता से सुनेगी तथा उसपर त्वरित करवाई करेगी!