निर्दोष युवक को रेलवे पुलिस ने पीटा युवक अस्पताल में भर्ती
….. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 31 दिसम्बर 2021 टोरी रेलवे पुलिस बल के द्वारा तीन निर्दोष मुस्लिम युवकों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर बुरी तरह से पिटाई करने एवं रुपए ऐंठने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरपीएफ की पिटाई से घायल एक युवक रांची में इलाज रत है वही दूसरा युवक गयासुद्दीन घर में कराह रहा है और चलने फिरने में असमर्थ है।
घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष असगर खान माकपा के वरिष्ठ नेता अयूब खान समाजसेवी सुरेश उरांव ने
घायल टेम्पु चालक ग्यासुद्दीन मियां और उसके पत्नी इसरत प्रवीण मेहताब मियां के मां खैरुण निशा, मोहम्मद इबरार अफ़ज़ल, घायल से मुलाकात कर जानकारी हासिल की, घायल युवकों ने बताया कि बुधवार को सुबह टोरी स्टेशन यात्री लेने गए थे, आरपीएफ के पुलिस कर्मी हम लोगों से पूर्व से ही रुपए की मांग और नहीं देने पर झुठे मामले में फंसाने की धमकी दिया करते थे, उस दिन मौका मिलने पर स्टेशन परिसर से हम लोगों को घसिटा और घसीटते हुए आरपीएफ हाजत में बंद कर लाठी से पिटाई करने के क्रम में मुसलमान झोलहा मां बहन लगा कर गाली देते हुए बेरहमी से पिटाई कर रहे थे, पिटाई से ग्यासुद्दीन मियां को हाथ और शरीर में गंभीर चोट है वह चल फिर नहीं पा रहा है साथ ही महताब और इबरार को काफी चोंटें आई है, पिटाई से महताब का कमर ठीक से काम नहीं कर रहा है।
इधर नेताओं ने कहा है कि यह आरपीएफ पुलिस की बर्बर कार्रवाई है यह पुलिस द्वारा निर्दोष एवं गरीब मुस्लिम युवकों के साथ मॉब लिंचिंग का प्रयास है इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और युवकों की मेडिकल रिपोर्ट लेने के बाद दो सीआरपीएफ के पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा राज्य सरकार को उनके इस कृत्य से अवगत कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने का कदम भी उठाया जाएगा
मौके पर मो0 इरफान सजजु, तनवीर अहमद, मो0 शीश आलम, मो0 तौकीर, मो0 जफीर, अरसद अहमद, मो0 नौसाद, मो0 नईम, मो0 रौकी, मो0 गुड्डू, मो0 खालिद सहित कई लोग शामिल थे।