Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

महुआडांड़ बस पड़ाव में कोरोना जांच प्रारंभ होने के बाद भी लोग नहीं करा रहे हैं कोरोना जांच।

 बस पड़ाव में कोरोना जांच प्रारंभ होने के बाद भी लोग नहीं करा रहे हैं कोरोना जांच।

अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश के बाद बस पड़ाव में दो दिनों से कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है। क्रिसमस एवं नए साल को लेकर प्रवासी मजदूर जो झारखंड छोड़ दिल्ली महाराष्ट्र केरल आदि स्थानों में काम करते हैं वे सभी त्यौहार एवं नववर्ष को लेकर लौट रहे हैं जिस जिसे देखते हुए बुधवार से ही महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो की अगुवाई में कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है।

परन्तु बृहस्पतिवार को हाट बाजार होने के कारण अत्यधिक भीड़ हुई प्रवासी मजदूर समेत अन्य लोग बाहर से महुआडांड़ पहुंचे। लेकिन लोगों के द्वारा कोरोना जांच नहीं कराया जा रहा है।जबकि ओमीक्रोन महाबीमारी इन महानगरों में आ चुका है।जिससे क्षेत्र में कोरोना बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वही इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम महुआडांड़ बस पड़ाव में कोरोना जांच हेतु लगाया गया था परंतु लोगों के द्वारा जांच नहीं कराई जा रही है।

Related Post