Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

टंगरा इन में पुरुषों का दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

पोटका -पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत अंतर्गत टांगराईन गांव में जे. जे. सी. टांगराईन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता में कुल 24 टिमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के भागिदार टी टी एम एम एस पोडेहासा , द्वितीय पुरस्कार के भागीदार ब्राउन मुण्डे एफ. सी. चाकड़ी एवं तृतीय पुरस्कार के भागीदार जूनियर एफ. सी. नामीबेड़ा हुए । पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव माननीय भुवनेश्वर सरदार, सागेन सामंत, आकाश सरदार, असित सरदार, मंगल पान, समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा, उज्जवल कुमार मंडल, भूदेव मुंडा, राजाराम मुण्डा, अक्षय सरदार एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी मैदान पर कल महिलाओं का फुटबॉल खेल प्रतियोगिता व फ्री फायर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ माताओं बहनों एवं युवाओं को आकर्षित करने हेतु कोई तरह के स्पोर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष- कमल मुण्डा, सचिव -रवि टुडू, के अलावे विश्वनाथ माझी, गनसा मुंडा, अजय पान, प्रसाद मुंडा , हरिपद सरदार, चरण टूडू, जीतू माझी, पवन सिंह मुंडा, दुखु मुंडा, महेश्वर भगत ,प्रणव सिंह मुंडा, बबलू सिंह मुंडा, सुनील सिंह मुंडा, नूतन सिंह मुंडा, प्रभास माझी, कार्तिक टुडू, गुरुचरण टुडू, समरेश भगत आदि उपस्थित थे।

Related Post

You Missed