*महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार*
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसाड़ गांव की एक महिला ने गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए आवदेन में महिला ने बताया है कि विगत 12 दिसंबर की रात वह अपने खेत में लगे आलू के फसल की देख-रेख कर रही थी। इसी दौरान गांव के मुकेश लोहरा पिता बुटन लोहरा आया और उसको उठाकर पटक दिया और जबरन दुष्कर्म किया।
महिला ने आगे बताया है कि जब वह विरोध करते हुए चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर उसका बेटा आया और आरोपी के साथ उठा-पटक शुरू हो गया। इस मारपीट में उसके बेटे के सर में चोट भी आई है।
आगे बताया है कि उसके बेटे के साथ मारपीट करने के बाद वह घर भाग गया और अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिर आया और मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी ने धमकी दिया कि थाना पुलिस करोगी तो जान से मार देंगे।
इस घटना से आहत महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।