दिनांक 15/12/2021 को कूडू प्रखण्ड के जिंगी पंचायत के राहे मकरा में 100% वैक्सीनेशन होने के उपलक्ष्य में प्रदान संस्था द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में वैसे व्यक्ति जिन्होंने सबसे पहले कोरोना का टीका लिया तथा दूसरे लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित किया, उन्हें प्रदान संस्था के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में संगीत तथा कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना का दोनो डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कूडू अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं मुखिया शकुंतला भगताइन थे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में A.N.M प्रतिभा साहू, आंगनबाड़ी सेविका कोयल उरांव, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, श्वेता देवी, बिलचन तिर्की, अरगेन तिर्की, सुनीता कुमारी, रजीना खातून मुमताज अख्तरी, आंगनबाड़ी सहिया राखी देवी ललिता उरांव, संतोषी उरांव, सजदा खातून, अंजु देवी, सावित्री देवी तथा प्रदान संस्था की तरफ से पंचायत स्वास्थ्य उत्प्रेरक नवीन कुमार चौहान, ज्योति कुमारी, मनोज यादव, हसनैन अंसारी तथा राजकुमार महतो मौजूद थे।
प्रोत्साहन कार्यक्रम के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण भी चल रहा था। ऐसे लोग जिन्होंने एक डोज लिया हुआ था, अपना दूसरा डोज लिया तथा जिन्होंने एक डोज भी नहीं लिया था, पहला डोज लेकर अपने आप को कोरोना से सुरक्षित किया।