सड़क किनारे पलटा
दुर्घटना
सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटने की लगी होड़
कुडू-लोहरदगा : कुडू चंदवा मुख्य पथ एनएच 75 कुडू थाना क्षेत्र के टीको मोड़ के समीप गुरुवार 16 दिसंबर की सुबह मांगुर मछली लदा एक पिकअप वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस घटना में चालक और व्यपारी बाल-बाल बच गया। जबकि दुर्घटना में हजारों रुपये की मछली बर्बाद हो गयी। गाड़ी के पलटने के बाद सड़क पर मछलियों का ढेर लग गया।
इधर मछली गाड़ी के पलटने की सूचना पर अपने – अपने घरों से थैले और बाल्टियां लेकर सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे आसपास के महिला पुरुष बच्चे जुटे और जिसे जितनी मछली जिसके हाथ लगी लेकर चलते बने। हालांकि सुचना पर मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरी मछलियों इकट्ठा कराया। मिली जानकारी के अनुसार पिकप में रांची से मछली लादकर डाल्टेनगंज जा रहा था तभी टीको के समीप यह घटना घटी।