Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

बालुमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला द्वारा बालुमाथ प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया जांच

*बालुमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला द्वारा बालुमाथ प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया जांच*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

 

लातेहार बालुमाथ सोमवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने औचक निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के बारे में उपस्थित चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी ली तथा इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र की साफ-सफाई नियमित रुप से करने कि बात कही l इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर किए गए जारी गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया l उन्होंने कोरोना टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र में आने वाले सभी लोगों को जागरूक करें और उन्हें अवश्य टीका लगाने के लिए प्रेरित करे l मौके पर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार एवं डॉ सुरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे l

Related Post

You Missed