*अनियंत्रित कार पुल के नीचे गिरने से , दो गंभीर रूप से घायल, एक हालत रिम्स रांची रेफर*
बालूमाथ संवादाता टीपू खान की रिपोर्ट
बालूमाथ चंदवा मुख्य मार्ग NH 22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ ग्राम के समीप बड़की नदी में एक अनियंत्रित कार नदी पुल के नीचे गिर दुघर्टनाग्रस्त हो गई l जिस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l घायलों में लातेहार जिले के महुआडार ग्राम निवासी शहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र अनवर अंसारी एवं समसुद्दीन खान का पुत्र परवेज खान शामिल हैl जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गयाl जहां पर अनवर अंसारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया l जबकि घायल परवेज खान का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया l जानकारी के अनुसार उपरोक्त घायल लोग हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा ग्राम से लोहरदगा जा रहे थे l