बरवाडीह ,बेतला , लातेहार पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने क्षेत्र में दशतक देकर दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह थाना क्षेत्र के कोलपुरवा गांव के कुदन सिंह और बरवाडीह रेलवे कर्मचारी निरज कुमार को छापामारी कर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह दल-बल के साथ दोनों अभिक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।वहीं थाना प्रभारी ने कहा की कुंदन सिंह जो कौलपुरवा गांव का रहने वाला दस वर्ष से फरार चल रहा था वहीं बरवाडीह निरज कुमार पांच माह से पुलिस से भागे फिर रहा था इसी बीच गुप्त सुचना मिला की इन दोनों अभियुक्त घर पर आया हुआ है जिसके बाद बरवाडीह पुलिस छापामारी गिरफ्तार कर थाना लाकर जेल भेजा गया ।