अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से गंभीर रूप से युवक घायल,बेहतर ईलाज के लिए किया गया रेफर।
थाना क्षेत्र के कनवातरी नदी के समीप अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक बिहार के ईमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव निवासी आशीष कुमार है।घटना गुरूवार की है।घायल युवक को राहगीरों तथा कुंदा के लोगो के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया।इस संबंध में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि आशीष कुमार अपने साला गौतम कुमार के शादी में कुंदा आया हुआ था।कुछ काम से वह अपने घर जमुना जा रहा था ।कनवातरी नदी के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात बोलेरो के चपेट में आ गया।घायल युवक घटना स्थल पर करीब आधा घंटा तक तड़पता रहा।बाद में कुंदा से निजी गाड़ी आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेजा गया।