Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

पत्थर लदा हाइवा ने मारा मोटरसाइकिल में टक्कर चालक व बच्ची घायल, रेफर

पत्थर लदा हाइवा ने मारा मोटरसाइकिल में टक्कर चालक व बच्ची घायल, रेफर

सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाडी स्कूल के समीप चेकनाका के पास पत्थर लदा हाइवा JH02AW 8899 ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे युवक व बच्ची घायल हो गया। जहां चालक का बायां हाथ टूट गया वहीं छोटी से बच्ची का भी हाथ टूट गया। दोनों का स्थिति गंभीर है। घायल युवक टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव के सुरेश राणा के पुत्र विजय राणा व घायल के घायल बच्ची भगिनी है। जानकारी के अनुशार घायल युवक अपनी भगनी को मोटरसाइकिल में बैठा कर घर से सिमरिया की ओर आ रहा था।

इसी बीच डाडी स्कूल के नाका के पास पहुंचते हीं अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे युवक और बच्ची घायल हो गया ।सिमरिया पुलिस को सुचना मिलते हीं घटना स्थल पहुंच दोनों घायलों को अपने वाहन में रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग रेफर कर दिया

Related Post