Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

हेमंत सरकार के नीति को लेकर भाजपाइयों ने महुआडांड़ प्रखंड परिसर में दिया एक दिवसीय धरना।

महुआडांड़ प्रखंड परिसर में दिन शनिवार को महुआडांड़ भाजपाइयों द्वारा हेमंत सरकार की नीति को लेकर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया गया।जिसकी अगुवाई जिला अध्यक्ष भानु प्रसाद व मंडल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। जहाँ भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष दिपेन्द्र नाथ साहू ने कहा कि झारखण्ड राज्य में आज युवाओं की बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गयी है। राज्य सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में झारखण्ड की जो सरकार है वह सत्ता भूखी है, आज राज्य में चारों ओर हाहाकार और लाठी डंडे की बरसात हो रही है, जहाँ जनता बेबस और लाचार है। वहीं प्रखंड में इन दिनों बिजली आँख मिचौनी का खेल खेल रही है। बहुत से पंचायत में लगे ट्रांसफार्मर ख़राब पड़े हैं।

साथ ही धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य द्वारा पंचायत चुनाव अविलम्ब कराने, जेपीएससी पीटी की परीक्षा में हुए धांधली की जाँच, 2500 रु क्विंटल धान की खरीदी, 50000 तक किसानों की ऋण माफी, युवाओ की बेरोजगारी भत्ता,बिजली व्यवस्था ठीक करने, आदिवासी दलित की जमीन लूट न होने, शराब नीति रद्द करने,बालू खनिज की लूट बंद करने, धर्मान्तरण पर रोक लगाने, केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन का उचित वितरण करने, पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार बंद करने,व ट्रांसफर -पोस्टिंग उद्योग बंद करने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन के उपरांत अंचल कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर पूनम बड़ाइक, पाणपति देवी, संजय राय, जमुना प्रसाद, सुनील प्रसाद, अजय प्रसाद, प्रशांत सिंह, अपी जयसवाल, राम जयसवाल,सिंपल कुमार, संदीप गुप्ता, मो तौहीद, कृष्णा साहू, चन्दन सिंह, रोहित कुमार, अलोक कुमार, अरुण गुप्ता, विकी गुप्ता, अशोक प्रसाद उपस्थित रहे।

Related Post