Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

राजु गुप्ता को पिस्टल लहरा कर दी गयी जान से मारने की धमकी* छतरपुर प्रखंड

*राजु गुप्ता को पिस्टल लहरा कर दी गयी जान से मारने की धमकी*

छतरपुर प्रखंड अंतर्गत खोढ़ी पँचायत के राजु गुप्ता अपने घर के समीप शनिवार देर शाम कुछ दोस्तों के साथ बैठे हुये थे उसी बीच में खोढ़ी पँचायत के पँचायत सीमित सदस्य रणजीत कुमार जयसवाल उर्फ फ़ंटुस जयसवाल अपने हैरियर गाड़ी से उतरा और बात चीत करने लगे राजु गुप्ता ने उनके कार्यकाल पर चर्चा करने लगे इसी बीच फ़ंटुस जयसवाल ने गाली गलौज करने लगा उतने अपने गाड़ी में से पिस्टल निकाल लहराने लगे कहने लगे आओ डालटनगंज तुमको बताते है दिमाग पर तुमको चढ़ा लिए है

 

इतना कहते ह धीरे-धीरे भीड़ बढ़ते गया भीड़ को देख कर वहां से भाग गए इसके बाद राजु गुप्ता के पूरा परिवार उस पिस्टल से डरा हुआ है घर से निकलना मुश्किल हो गया है इसकी सूचना उन्होंने गाँव के लोगो के साथ जाकर अपने थाना छतरपुर दी है

Related Post